श्रीकृष्ण को मुरलीधर, श्याम, कन्हैया, बांके बिहारी न जाने कितने ही नामों से पुकारा जाता है . उन्हें सब अलग अलग तरह से पूजते हैं. किसी के लिए वे लड्डू गोपाल हैं और किसी को जुगल जोड़ी प्रिय है. कहीं मीरा उन्हें पति रुप में देखती हैं और किसी के लिए वे गीता का ज्ञान देने वाले पथप्रदर्शक हैं . उन्हीं सर्वप्रिय कान्हा के जीवन का एक प्रसंग भक्तिकाल के कवियों के शब्दों में प्रस्तुत करने का प्रयास किया है. जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सप्रेम भेंट!! 🙏🙏