<p>पुणे आने के बाद स्टूडेंट्स को जो घर से दूर होने का सबसे ज्यादा एहसास दिलाता है वो है खाना। लेकिन पुणे में खाने के साथ एक और चीज़ जुडी है और वो है महंगाई। अब ये बच्चे कैसे जेब और पेट के बिच का तालमेल बैठाते है? ये जानने के लिए आपको सुनना पड़ेगा पॉडकास्ट ' पुणे डायरीज' का दूसरा एपिसोड जिसका नाम है ' काये का जायका' . उम्मीद है आपको ये एपिसोड पसंद आए गा। पॉडकास्ट कैसा लगा मुझे e -mail करके ज़रूर बताएँ। मेरा e -mail एड्रेस है -
[email protected] </p>
<p><br></p>
<p>Music: https://www.bensound.com</p>