Details
ॐ नमः शिवाय भगवन शिव के सबसे अधिक जाप किये जाने वाले मंत्रो में से एक है। ये मंत्र भगवन शिव को समर्पित है जिन्हे महादेव के नाम से भी जाना जाता है। ॐ को भ्रमांड की ध्वनि माना जाता है. इसका अर्थ है प्रेम और शान्ति। नमः और शिवाय का एक साथ अर्थ है पांच तत्व - पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश। शिव मंत्र के उपचारण से इंसान नकारात्मकता को दूर कर सकता है और इंद्रियो पर नियंत्रणद करना सिखाता है।