Description
बरसात के मौसम की सबसे बड़ी दिक्कत ये कीड़े भी हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं लाइट वाले बरसाती कीड़ों की जो इस मौसम में लाइट ऑन करते ही घर में आ जाते हैं। दरअसल, ये कीड़े खाने में, पानी में और घर में रखी हर चीज पर बैठ सकते हैं और फिर लाइट ऑफ करने के बाद इसने पंख आपको झुंड में नजर आएंगे